Search This Blog

Friday, September 26, 2025

Not every story has happy ending.

Last time I posted, I truly believed it would be my final blog. But today my heart is crying and my soul is bleeding. I love her so much, even after all the pain she’s caused me, I still couldn’t stop loving her.

It’s been seven years of choosing her, even though she left me four years ago. And still, she hasn’t let me go, despite already choosing someone else, someone who then left her. Is this my circle of death?

She reached out to me again, and again I couldn’t stop myself from connecting with her. Once more, I’ve fallen into the trap of love. Four years ago, I chose to walk away just to see her happy. But this time, I want to choose myself. And i know she will start hating me after this, but i think this is how she will choose the one for herself, while having even 1% of affection for me she will ruin her life. I want to see her happy.

I’m bleeding inside because today I’m going to hurt her the way she hurt me — not because I want to, but because I have to. For her good. For my good. Because the way she reacted on that video call has thrown me into a deep ocean of overthinking, and i know she love someone else, i cannot be selfish this time, i wanted to meet her, but may be in another universe, but i will pray god to keep her safe and to ever safer, don't let her meet me, cause i will not be able to bear the pain of her thinking she's mine but i know the truth that she's not mine anymore, atleast not in this life.

I'm going to agra on the day i wanted to meet her, i'm going to the place where she put my emotions into a graveyard, I'm going to where she killed me, perhaps in this life i can get peace but I don’t want to die drowning in my own thoughts. So i'm going to do what i never wanted to do. Maybe this is what the end looks like. Maybe this is how the story ends.

Saturday, September 13, 2025

i bloomed where I burned.

मेरी ज़िंदगी का एक बड़ा सा हिस्सा मैंने इस डर में गुजार दिया कि कहीं मैं उसे खो ना दूँ, हर दिन, हर लम्हा, हर साल मैं उसी डर में जीता चला गया, और कुछ यूँ मैं उसकी यादों का ग़ुलाम बना रहा, ये सोच कर की कहीं ना कहीं, कभी ना कभी उसे ये एहसास होगा की कितना कुछ सहा है मैंने अपनी इस ज़िंदगी में, फिर एक दिन उसने मुझसे पूछा की क्या करते तुम अगर तुम्हें मना हो जाता मुझसे शादी को, उस पल को लगा की शायद ये वही पल है जिसका मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था, उस एक लम्हे में मैं ख़ुद में ही नहीं तय कर पा रहा था कि क्या जवाब दूँ, अगर वो कैफ़े ना होकर कोई अकेली जगह होती तो शायद मैं रो पड़ता लेकिन ये नसीब मेरा कहाँ, फिर एक दिन उसने मुझे बताया कि कैसे जो सब हो रहा था वो सब छल जैसा था, जो डर मुझे लगभग मेरी आधी जवानी भर सताता रहा, वो तो एक साकार रूप ले चुका था, उसने बताया की कैसे उसने मेरी आत्मा की बोली लगाई, और फिर कैसे उसने मुझे किसी और के लिए ग़ैर कह दिया, खैर,मुझे उम्मीद है की मेरी आत्मा की नीलामी की क़ीमत अच्छी खासी मिली होगी, हालाँकि दर्द तो असहनीय था लेकिन उस दिन मैं ये समझ नहीं सका की ये वो लम्हा था जैसे किसी ऊँचाई से बेइंतहान डरने वाले इंसान को किसी हवाई जहाज़ से फेंक दिया जाये, उस वक़्त शायद वह डर से पेशाब कर दे, परंतु जब वो अपनी आँखें खोलेगा तो पायेगा की ये डर तो बस छनिक मात्र था जिसके लिए वो ज़िंदगी भर डरता रहा, वो आसमान से दिखती हुई धरती कितनी खूबसूरत है, पहाड़, नदी, और वो घर सब कितने खूबसूरत हैं, और भगवान पे भरोसा है मुझे अगर कोई मुझे इतनी ऊँचाई से फेंकेगा तो वो मुझे पैराशूट जरूर देंगे. मैं शुक्रगुज़ार हूँ उनका जिन्होंने मुझे ऊँचाई से फेंका, इतना अरसा बीत गया आज़ाद महसूस किए. आज मैं अपनी उस ज़िंदगी का हिस्सा पढ़ पा रहा हूँ जिसे मैं अब तक नहीं पढ़ पाया था. ख़ुशी मुझमें और मेरे आस पास में ही छुपी बैठी थी और मैं उसे उनमे तलाश रहा था जिनके लिए हम खिलौना मात्र थे, आधी ज़िन्दगी भर एक मुहावरे के पीछे भागता रहा की जो अपना था वो कहीं जाएगा नहीं , और जो चला गया वो अपना था ही नहीं, हमेशा उसके पहले वाक्य पे ध्यान दिया, जबकि दूसरा वाक्य सब कुछ साफ़ साफ़ बयान करता रहा, लेकिन मैं इश्क़ में अंधा सिर्फ़ अपने दिल के बनाये आईने में झांकता रहा, तो फ़िलहाल मुझे ना चाँद बनने की ख्वाहिश है और ना ही बरसात, मैं एक आम आदमी की भांति अपना पैराशूट लेकर ज़मीन पे ही रहना चाहता हूँ, सभी को ख़ुश और आबाद देखना चाहता हूँ, और प्रार्थना करता हूँ की जो मुझे जितना दूर देखना चाहते थे भगवान उन्हें मुझसे उतना ही दूर और सही सलामत रखें, मैंने जिसके लिए जितना किया उसके लिए मुझे कोई खेद नहीं है, निस्वार्थ भाव से जितना किया जा सकता था, बन पड़ा किया, और आशा करता हूँ की भगवान उन्हें उसी भाव से हमेशा मेरे रहते, ना रहते देते रहेंगे. मैं शुक्रगुजार हूँ उसका की उसने मेरा किस तरह साथ दिया, और उसने मुझे इस क़ाबिल बनाया की मैं जो उसके रहते ना देख सका उसके जाने के बाद देख लिया. उसे कविताओं से काफ़ी लगाव था तो शायद हरिवंश राय बच्चन जी की ये कविता जिसने मुझे जगाया वो शायद आज के दिन के लिए ही थी जो यहाँ लिखी जानी थी और वो ये थी----

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुरझायी कितनी वल्लरियाँ
जो मुरझायी फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

जीवन में मधु का प्याला था
तुमने तन मन दे डाला था
वह टूट गया तो टूट गया
मदिरालय का आँगन देखो
कितने प्याले हिल जाते हैं
गिर मिट्टी में मिल जाते हैं
जो गिरते हैं कब उठतें हैं
पर बोलो टूटे प्यालों पर
कब मदिरालय पछताता है
जो बीत गई सो बात गई

मृदु मिटटी के हैं बने हुए
मधु घट फूटा ही करते हैं
लघु जीवन लेकर आए हैं
प्याले टूटा ही करते हैं
फिर भी मदिरालय के अन्दर 
मधु के घट हैं मधु प्याले हैं
जो मादकता के मारे हैं
वे मधु लूटा ही करते हैं
वह कच्चा पीने वाला है
जिसकी ममता घट प्यालों पर
जो सच्चे मधु से जला हुआ
कब रोता है चिल्लाता है
जो बीत गई सो बात गई 
 - हरिवंश राय बच्चन 

जहाँ रहो ख़ुश रहो, और देखो तुमने भी मुझे यही कहा था और आज मैं जैसा भी हूँ बहुत ख़ुश हूँ।
अलविदा

Saturday, January 2, 2021

My First Solo Trip

This was the first time I had gone to Himachal All alone, or you can say it was my solo trip which was unplanned. Actually I was going back to delhi from Chandigarh but i got the bus for bhuntar. So I decided to go on adventure. But while travelling, bus faced the jam on Manali highway of 8 hours, yes you heard it right, 8 hours! So during that time I talked to a group of 7-8 boys who were going to kasol in the same bus. They were all from different states, We talked the whole night. Bus reached Bhuntar around 6am, Then we dispersed and I was solo again. I searched for hotel for almost 5 hours while cursing my decision of getting here. After struggling a lot I found a hotel
                         After resting sometime, I went to Manikaran Sahib, had my Langar, got freshed in spring of hot water there, I didn't want to come but it was going to be dark soon. I wanted some food for night so I searched for store while coming back to hotel finally I found. I took some food items and came back to hotel but I realized that i forgot to take the change from store. I ran back to the store and aunt of the store recognised me. She was really humble and kind said that Son,I was calling you from the behind but you didn't Heard, I was Upset little bit because you Forgotten your money. after  Hearing these kind words by her made my day. I came back to home and went to sleep. I was tired after struggling alot. Next morning, Vikas bhai message me that 2photographers from UP have came to your side get in touch with them. I messaged them, got there location which was 6km far from my hotel.
This morning I was feeling good, I packed my luggage, kept it at hotel reception and walked towards Manikaran sahib with some essentials where those guys were waiting for me. I almost waited for 15 minutes for the bus when I thought I'll be Late for the Destination I started Waking towards them, 
When I was about to reach and then I called them they told me that they caught the bus in the middle of the Destination, but I didn't So I told them to reach I'm waiting for the Another bus 
 After 4 -5 min they called me back and said They were in traffic jam, come on You can Reach it's about 500 Me from your Location so i ran like madly to reach the bus. As i was just about to reach near the bus, the bus moved. I was thirsty and breathing heavily. I went to roadside shop, an old couple were making parantha. I asked for the price of water bottle, Uncle said 30 Rs without a look at me. Aunty saw me gasping and asked me politely. And she told the uncle to get only 20 Rupees from child. I was overwhelmed again for her humbleness. I thanked them and went ahead. While walking I found cute dogs who were probably hungry, came hovering around me 
         I bought biscuits from a nearby shop and fed them. I played with them, I talked with them,  they were lovable. I took some pictures to cherish the memories, On the way there, we found an aunt who was coming from a nearby village with a basket of woods she was climbing the hills, we requested to take her photo, she said yes take it, we clicked some photos and from there When we were going to leave, Aunty ji stopped us and said that dear sons do not go towards the river, there is danger, some tourists have slipped away now, So please son do not go there There was sweetness in her voice, how sweet she was, I really understood the love of the hill people there that day, they were amazing 
                  Then I realized the importance of this trip, It was all about survival, enjoying, hearing the experiences of others, my overwhelming experiences, humbleness of people who Living there.
And just because of this i was able to write this story ✨

Wednesday, July 12, 2017

Something About "Dreams"

               सपनें हमारे लिए कुछ न कुछ सन्देश छोड़ जाते हैं जिनमे से कुछ अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे और उनमे भी जो कुछ अच्छे होते हैं हम उन्हें पूरे होने की कामना करते हैं और जो बुरे होते हैं उन्हें भूल जाने की या न होने की खैर, सपनों की एक खासियत अच्छी होती है कि वो "सपने" होते हैं जिंनका वास्तविकता से काफी दूर का फासला होता है.  "सपनें" जिनमे से कुछ हमारे लिए पता नहीं कौन सा सन्देश लेकर आते हैं जो पता नहीं हमें क्या बताना चाहते हैं हम स्वयं नहीं समझ पाते हैं और एक दिन जब वो क्षण आता है जब हमें उस सपने की झलक महसूस होती है तब ये होता है कि हाँ ये तो मेरे साथ पहले भी हो चुका है या शायद हम पहले भी यहाँ आ चुके हैं, दरअसल ये जरूरी नहीं की ये कोई पुनर्जन्म वाला हिसाब किताब हो या फिर किसी फिल्म में दर्शाया गया कोई सीन, कुछ सपनों में जमीन भी होती है जो कभी कभी वास्तविक होती है
                देर रात तक शॉपिंग की वजह से आज थोड़ा लेट सोया था, थोड़ा क्या उसे ज्यादा ही कहेंगे मध्यरात्रि से 2 घंटे लेट सोना 'थोड़ा' नहीं कहलाया जा सकता और वैसे भी सोशल मीडिया ने लगभग लोगों की नींद को काफी हद तक कम कर दिया है और हास्य तरीके से देखा जाए तो शायद इसी वजह से लोगों के सपने बहुत कम हो गए हैं या यूं कहें की लोग अब खुली आँखों से ही सपने देखने लगे हैं. खैर, आज मैंने बड़ा ही अजीब सपना देखा और अजीब भी किस तरह का जिसकी केटेगरी के बारे में भी मुझे कुछ पता नहीं सुबह उस सपने के ख़त्म होने तक, जब तक कि मैं नींद में ही था मैंने उसके अंत होने तक सोंच रहा था कि इसे अपने ब्लॉग में लिखूँगा यही मैंने उस "लेडी" से भी वादा किया था जो उस सपने का मुख्य किरदार थी और अजीब बात तो ये की उस सपने में "मैं" तो था पर फिर भी दूर दूर तक नज़र नहीं आ रहा था महसूस कर रहा था, सुन रहा था और देख भी रहा था पर फिर भी वहां नहीं था...सपनों की यही तो एक बात होती है कि कुछ याद रहते हैं और कुछ बिल्कुल धरातल से ही गायब हो जाता हैं उसमे याद रह जाता है तो सिर्फ उनकी शुरुआत और उनका अंत

               एक सुहानी सी सुबह अपने देश से दूर जर्मनी के किसी एक छोटे से शहर में किसी छोटे से चर्च के हल्की हल्की ओस से भरे हरी घास वाले लॉन में लगे झूलानुमा एक लंबी सी मेज़ पर हम दोनों बैठे थे वो मुझे अपनी आप बीती सुना रही थी और पता नहीं मैं किस भाषा में उससे उसकी कहानी सुन रहा था शायद सपनो की भी अपनी अलग एक भाषा होती है जो सिर्फ सपने में मौजूद लोग ही सुन और समझ पाते हैं, पता नहीं ऐसा क्या था उसकी अपनी कहानी में जो एकटक मैं सिर्फ उसे सुन रहा था और जाने ऐसा क्या था उसकी कहानी में जो कि मेरी आँखों में हल्के हल्के आंसू ले आया था..."आंसू" जो की मुझे दिख तो नहीं रहे थे पर महसूस साफ़ साफ़ हो रहे थे...सुबह चढ़कर दोपहर में परिवर्तित हो चुकी थी और दोपहर उतर कर शाम में अब उसकी कहानी ख़त्म हो चुकी थी और मैं पूरी तरह भावुक हो चुका था भीनी आंखों से मैंने उससे विदाई ली और अपने वापस अपने देश आ चुका था.....इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडियन एयरवेज की उस फ्लाइट से उतरते ही सुबह की 6 बजे की स्नूज़ होकर पांचवी बार बज रही अलार्म को मम्मी ने स्लाइड से बंद करके मुझे जगाकर ज़ोर से चिल्लाते हुए कह रहीं थी की "आज ऑफिस नहीं जाना क्या ??"

Friday, March 31, 2017

इनरलाइन पास By उमेश पन्त सर



डिअर उमेश पन्त सर
       बहुत खूब था आपका यह यात्रा वृतांत, जितना लिखा है शायद उतने शब्द भी कम हैं. सच में यात्राएं कितना सुकून देती हैं- और आपकी यह यात्रा सच में बहुत खूबसूरत रही थी.
.
दिल्ली के बारे में जो आपने कहा वो बिलकुल सही है. हालांकि दिल्ली के बारे में काफी लंबा अनुभव नहीं परंतु एक दिन के सफर में काफी कुछ जान लिया था इस शहर के बारे में. आप इस शहर में रहते हुए भी एक दूसरे से अंजान रहते हैं, किसी को भी आपसे मतलब नहीं होता यहाँ.....इंसानों से परे यहाँ तो लोग रास्ते तक नहीं जानते किसी को पथ प्रदर्शित करने के लिए...लगभग 5 घंटे में एक व्यक्ति आधी दिल्ली घूम सकता है..परंतु उस दिन मैं और Ankit लगभग 9 घंटे आधी दिल्ली पैदल ही घूमे....खैर..बताऊंगा तो यह कहानी भी बहुत लंबी हो जायेगी
     
     ज़िन्दगी की भाग दौड़, नौकरी, बंद पड़ी घडी की सुई की तरह बोरिंग एक ही जगह ज़िन्दगी बिता देना सच में यह बहुत दुखद है उन लोगों के लिए जो "यात्राएं" नहीं करते, यह ज़िन्दगी यात्राओं के बिना कितनी नीरस है.....आपकी यह यात्रा कितनी रोचक थी, बिलकुल सचित्र वर्णित किया आपने सब कुछ, एक दम लाइव आँखों के सामने सा आ गया सब कुछ...दिल्ली से आदि कैलास, सच में बहुत अद्भुत रहा होगा ॐ पर्वत, आदि कैलास और रास्ते की दुर्गम चढ़ान-उतरान का दृश्य.....सच में अनमोल था आपका वह इनरलाइन पास 😃.
          हालांकि आगे दुर्गम रास्ते भी मिले आपको और आपने उसे पार भी किया, पर यही तो एक ख़ास पड़ाव था आपकी यात्रा का....यात्रा वृत्तांत में और ख़ास बात थी जैसे की आपने वर्णित किया था कि यात्राओं के बीच मिलने वाले अंजान लोग, जिनसे हम पहले कभी मिले भी न थे उनसे बिलकुल करीबी जैसा रिश्ता बन जाता है, बिलकुल ठीक यही हमारी हाल ही कि यूपी के मिर्ज़ापुर यात्रा में हुआ जब हम सभी अपने मित्र की शादी में शरीक होने गए थे, रात में वापसी के दौरान लौटना मुश्किल हो गया था तो कैसे रास्ते में मिले उस अजनबी ठाकुर परिवार ने हम 8 लोगों की टीम को 5 स्टार होटल से भी बढ़कर सुविधाएं दी थी...सच में इतना बड़ा ह्रदय लाते कहाँ से हैं ये अजनबी लोग जो मुसीबत के वक़्त फरिश्ता बनकर आते हैं और बिना चूं किये हमारे लिए निश्वार्थ भाव से इतना कुछ कर देते हैं.
         
        आपकी यात्रा में आपके साथ आपके मित्रों की भी सराहना करनी होगी, खासकर रोहित जी की...कितना साथ दिया था उन्होंने आपका, यात्राओं में मित्रों की भी अहम् भूमिका रहती है जैसे हमारे मित्र पं शुभम, Sharad, Ankit, Amar और सुनील...हम भी कुछ यूं ही गुजरे थे...खैर हमारी यात्रा कभी इतनी लंबी और रोचक नहीं रही पर मित्रों के साथ यह रोचक हो जाती है और यात्रा का आनंद दुगना हो जाता है....
                 नैल के जंगलों में गुजरी उस भयावह रात का वर्णन, सच में बहुत भारी रही होगी वह रात...और हाँ मुझे ख़ुशी मिली की आपको आपका बैग वापस मिल गया, उन दोनों बच्चों ने तो कमाल ही कर दिया था....बीच में मुझे अफ़सोस हुआ था कि आपका बैग आपसे दूर हो गया, पर नियति की चाह थी आपकी कहानी उन्हें सुननी थी और आपको आपका बैग मिलना था...पढ़ते पढ़ते मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गयी थी जैसे मुझे मेरा बैग मिल गया हो...पर कन्फ्यूज्ड हूँ इस बात को लेकर की आपका कैमरा कहाँ था इस बीच, समय मिले तो बताइयेगा कभी.
                आशा करता हूँ की कभी हमें भी सौभाग्य मिलेगा आपसे मिलने का और ऐसी यात्रा का, स्पेशली अगर आदि कैलास का कभी सफर रहा तो आपकी "इनरलाइन पास" साथ रहेगी...और हाँ सर "ह्यांकी" जी से जरूर मिलना चाहूंगा...शीर्षक उनसे ही मिला है आपकी पुस्तक का.
          अब अंत में बहुत ख़ुशी हुई आपका यह वृत्तान्त पढ़कर और आशा करता हूँ की आगे भी कुछ अच्छा पढ़ने के मिलेगा आपसे...और एक यात्रा...और कुछ 100 पन्ने... आगे की यात्राओं के लिए शुभेक्षाएँ 💐💐

Thursday, March 23, 2017

World Water Day 💧💧

दिनांक 23 मार्च 
रात्रि 10 बजे
             

 "विश्व जल दिवस"/ "World Water day"
        
       शीर्षक को देखते हुए आप सोंच रहे होंगे की जल दिवस तो 22 मार्च को होता है तो शीर्षक 23 मार्च को क्यों...जी हां "जल दिवस" को 22 घण्टे गुजर चुके हैं....दरअसल यही तो खामियां हैं हमारी की हम सब एक दिन विशेष पर ही किसी व्यक्ति या occasion को याद करते हैं....हमारी अभिव्यक्ति में शायद यह भी जुड़ चुका है कि एक दिन में सब कुछ याद कर लेते हैं और दूसरे दिन सभी कुछ भूल जाते हैं......ठीक ऐसे ही अभी कुछ दिन पहले *विश्व गौरैया दिवस* था..टैगलाइन से कुछ को तो अभी पढ़ कर याद आया होगा अरे हाँ यार "गौरैया"...जैसे ही गौरैय्या दिवस आया वैसे ही सोशल मीडिया में गौरैय्या की फोटोज शेयर होने लगीं, पर शायद ही बचाने की कवायद किसी ने की हो....शायद आप सभी शक्ल भी भूल गए होंगे गौरैय्या की....बचपन की याद है एक 

जब मम्मी सूप से चावल बीनकर टूटे हुए टुकड़े छत पर बिखेर देतीं थी तो सैकड़ों गौरैय्या आकर उन्हें चुगती थीं...पर अब यह सिर्फ एक "याद" ही बन गयी है......खैर बात "जल दिवस" से चलकर गौरैय्या दिवस तक आ गयी पर मोटिव यही है कि बात सभी करते हैं और सिर्फ एक दिन विशेष पर...
                              जब छोटा था तो एक वाक्य पढ़ा था कि "मनुष्य और प्रकृति एक दूसरे के पूरक हैं" पर क्या सच में ?? मुझे तो इस कथन में तनिक भी सच्चाई नजर नहीं आती है, प्रकृति ने मनुष्य को सिर्फ दिया ही दिया है पर मनुष्यों ने क्या किया...शायद कुछ नहीं....उदाहरण आपको शहरी भीड़ भाड़ से दूर किन्ही शुदूर जंगलों में जाकर मिल जाएगा....और आप स्वयं तुलना कर सकते हैं शहरी,भीड़ भाड़ और बिना आबादी वाले जंगलों और पहाड़ों के बीच जहाँ नदियों का पानी शहर में बहने वाली नदी से कहीं ज्यादा स्वच्छ है, जहाँ बहने वाली हवा शहर की दम घोंटने वाली हवा से कहीं ज्यादा स्वच्छ है और जहाँ नदियों, पहाड़ों और पेड़ों को किसी मानवीय संरक्षण की आवश्यकता नहीं है...वह स्वयं में फल फूल रहे हैं..प्रकृति स्वयं में ही इतनी सक्षम में है कि उसे किसी भी "स्वार्थी" भाव मनुष्य की देख रेख की जरूरत नहीं....जिस तरह से मनुष्य प्रकृति से निर्मम व्यवहार करता है ठीक उसी तरह से यदि प्रकृति मनुष्यों से निर्मम व्यवहार करे, भूकंप लाये, आकाशीय बिजली गिराये और बाढ़ उत्पन्न करे तो हमें उस पर आपत्ति जताने का कोई हक नहीं...मनुष्य को स्वयं को प्रकृति के बिना रहने की कल्पना भी करना कितना "भयावह" महसूस कराएगा....पर शायद हम सभी को आज समझ नहीं आएगा...एक दिन आएगा जब प्रकृति भी एक दिन "गौरैया" हो जायेगी.
और संभवतः हम सब भी.
            खैर, गौरैय्या का तो संरक्षण हम सभी समय रहते कर नहीं सके....प्रकति का संरक्षण हम अभी भी समय रहते कर सकते हैं....या "स्वार्थी" भाव से आप यूं समझ लीजिए की आपको स्वयं को "गौरैय्या" बनने से बचाना है...और आप स्वयं को संरक्षित कर रहे हैं 👍👍
             "World Water Day" तो बहाना था दरअसल इसी के जरिये आपको समझाना था....बाकी आपकी मर्ज़ी...गौरैय्याओं को दोबारा देखना पसंद करूंगा..आप पर छोड़ता हूँ. 🙏🙏

Saturday, October 1, 2016

My Love #MSD Forever 😍

Day:- October 1st, 2016

        Finally Recently I Watched My Idol's Biopic. #MSDhoni !!!!
             Yes, they revealed the struggles the Great man faced to be in this position now..😓
Peoples Loved him For his Success and Flexibility, People Hate him without Know his #Hidden Vision Nature.
.
And #Sushant You just nailed it man, This one movie will take You to The next level and the hard work was clearly visible and how much effort u took to resemble the small small mannerism the LEGEND did..You just increased the love and respect we have with him #Mahi 😍,
And the
#NeerajPandey Hats off for the Characterisation, and Showed ur Brilliance in the Screenplay, #Satyaprakash character was the fun part.
.
finally, The best ever biopic it will be forever about a Cricketer. #MSD Forever #An Inspiration
.
Biopic Of MSD teaches You
Don't Forget To Your Background Co- Supporters Like Your Father, Mother, Sister Friends, #LifePartner and Your Teachers Too ,Cause They are the One and Only persons Who Cares About You, Who Motivates You and Who Teaches You..How can You Grow Up in Your Life..How Can You Survive in Your LifeLine. Don't Forget him After Your Success in Life.
Cause They have a important Roll in Your Life Like 👇👇
.
MSD's Mother-She Supported him To Grow Up within Life..His Study/Game Time, She Prayers For His Winning Moment.
.
Like MSD's Father - Always Cares For His Future
.
Like MSD's Sister She Always Support him in his Studies, Carrier, and Cricket Too.
.
Like MSD's Teacher and Coach- Who identified The Talent Of a Future WorldClass Sharp wicket Keeper and worlds BatsMan..Coach Who sided with The First Stage to Till Now Time.
.
Like a Lady Luck- "Lady Luck" I Mentions but it's Doesn't Mean that the "Lady Luck" Required Into Your Life in Start Of Your Life. Yeah!! Obviously First of all Study,Job and Carrier and Then Your Lady Luck Can Make You Perfect in The Future Carrier, Then She Will Help You To Fight With internal and External Blames and Problems and She Will Help You To Achieve success in Your Life.
.
And Last But Not The Least..Your Buddies, Your Carrier Conscious Thinker, Your #BestFriends- Like MSD's Friends- They were Played a Most Important Roll in MSD's Success...They Helped Him To Achieve This Position...They Are The One And Only Traveller..Gets A Happiness To Help MSD....
       So that's Why I can't Lose My Best Friends, Cause They Are also Inspiration of Mine, They Always Supports Me, Cares About My Feelings and Always Motivated Me to increase My Writing Skills and My Photography. 😊
.
Same here My #Inspiration #MSD  Not Forgotten Those Friends, Teacher and his First Lady Luck.
That's The Transpiracy of Our Captain Cool..He Struggles Most To Get Success In his Life. so GuYss Don't be Afraid To Face Difficulties in Your Life ...Let's Play Against Them...Duck Them, let's Shot To Cover Drive, Straight Drive and Defend Them. If You can Control on Your Mind and Work Hard Then Definitely You Will Get Success Like MSD.
.
Thanks MSD for Being My Inspiration 😊😊
#AnupAryan

🙏🙏🙏🙏